Top Ad unit 728 プ 90

किसानों को उत्‍तम तकनीक और आय बढ़ाने हेतु कृषि कल्याण अभियान

किसानों को उत्‍तम तकनीक और आय बढ़ाने हेतु कृषि कल्याण अभियान


क्या: कृषि कल्याण अभियान
कब: 1 जून, 2018 से 31 जुलाई, 2018
क्यों: किसानों को उत्‍तम तकनीक और आय बढ़ाने के बारे में सहायता

  • केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय ने 1 जून, 2018 से 31 जुलाई, 2018 के बीच कृषि कल्याण अभियान की शुरूआत की है।
    प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने के दृष्टिकोण को ध्‍यान में रखते हुए यह अभियान शुरू किया गया है।
  • इस अभियान के तहत किसानों को उत्‍तम तकनीक और आय बढ़ाने के बारे में सहायता और सलाह प्रदान की जाएगी।

अभियान की मुख्य विशेषताएं

  • कृषि कल्‍याण अभियान आकांक्षी जिलों (Aspirational Districts) के 1000 से अधिक आबादी वाले प्रत्‍येक 25 गांवों में चलाया जा रहा है।
  • इन गांवों का चयन ग्रामीण विकास मंत्रालय ने नीति आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार किया है।
  • जिन जिलों में गांवों की संख्‍या 25 से कम है, वहां के सभी गांवों को (1000 से अधिक आबादी वाले) इस योजना के तहत कवर किया जा रहा है।
  • कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय के विभिन्‍न विभागों ने मिलकर एक कार्य योजना तैयार की है, जिसके तहत विशिष्‍ट गतिविधियों का चयन किया गया है।
  • कृषि सहकारिता एवं किसान कल्‍याण विभाग, पशुपालन, डेयरी उद्योग और मत्‍स्‍य पालन, कृषि शोध एवं शिक्षा विभाग मिलकर जिलों के 25-25 गांवों में कार्यक्रमों का संचालन करेंगे।
  • प्रत्‍येक जिले के कृषि विज्ञान केन्‍द्र सभी 25-25 गांवों में कार्यक्रमों को लागू करने में सहयोग करेंगे। प्रत्‍येक जिले में एक अधिकारी को कार्यक्रम की निगरानी करने एवं सहयोग करने का प्रभार दिया गया है। इन अधिकारियों का चयन कृषि एवं किसान कल्‍याण
  • मंत्रालय के सार्वजनिक उपक्रमों/स्‍वायत्‍त संगठनों और सम्‍बद्ध कार्यालयों से किया गया है।

कृषि आय बढ़ाने और बेहतर पद्धतियों का इस्‍तेमाल

  • कृषि आय बढ़ाने और बेहतर पद्धतियों के इस्‍तेमाल को प्रोत्‍साहित करने के उद्देश्‍य से विभिन्‍न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जो निम्‍नलिखित है :
    • मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्डों का सभी किसानों में वितरण।
    • प्रत्येक गांव में खुर और मुंह रोग (एफएमडी) से बचाव के लिए सौ प्रतिशत बोवाइन टीकाकरण।
    • भेड़ और बकरियों में बीमारी से बचाव के लिए सौ फीसदी कवरेज।
    • सभी किसानों के बीच दालों और तिलहन की मिनी किट का वितरण।
    • प्रति परिवार पांच बागवानी/कृषि वानिकी/बांस के पौधों का वितरण।
    • प्रत्येक गांव में 100 एनएडीएपी पिट बनाना।
    • कृत्रिम गर्भाधान के बारे में जानकारी देना।
    • सूक्ष्म सिंचाई से जुड़े कार्यक्रमों का प्रदर्शन।
    • बहु-फसली कृषि के तौर-तरीकों का प्रदर्शन।
  • उपर्युक्त के अलावा, सूक्ष्म सिंचाई और एकीकृत फसल के तौर-तरीकों के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही किसानों को नवीनतम तकनीकों से परिचित कराया जाएगा।
  • आईसीएआर/केवीएस प्रत्‍येक गांव में मधुमक्खी पालन, मशरूम की खेती और गृह उद्यान के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में महिला प्रतिभागियों और किसानों को प्राथमिकता दी जा रही है।

.
Click here to join our FB Page and FB Group for Latest update and preparation tips and queries

https://www.facebook.com/tetsuccesskey/

https://www.facebook.com/groups/tetsuccesskey/

किसानों को उत्‍तम तकनीक और आय बढ़ाने हेतु कृषि कल्याण अभियान Reviewed by mahi on June 04, 2018 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by domo © 2014 - 2015
Powered By Blogger, Share by Star Tuan

Biểu mẫu liリn hệ

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.